उत्तराखण्ड

बेकिंग–:पिथौरागढ़ आपदा, अभी तक लापता 10 लोगों के शव मिले एक लापता की तलाश जारी, हेलीकॉप्टर भी लगाजा है राहत एवं बचाव कार्य में, इस तरह से हो रहा है राहत एवं बचाव कार्य देखें वीडियो।

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र के तहसील मुन्स्यारी बंगापानी एवं धारचूला क्षेत्र में आई भीषण वर्षा से जन व पशु हानि के साथ ही जन जीवन प्रभावित है। क्षेत्र में बरसात के बावजूद लगातार खोज, बचाव एवं राहत कार्य जारी हैं, बुधवार को जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे, विधायक धारचूला हरीश धामी द्वारा बी आर ओ एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों का जायजा लेने के साथ ही आपदा प्रभावितों से मिले।
बुधवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र में एन डी आर एफ, एन डी आर एफ,पुलिस व राजस्व पुलिस द्वारा राहत कार्य जारी रखा। क्षेत्र के ग्राम जारा जीबली के तोक समालगांव की लापता हीरा देवी पत्नी कुशल सिंह व उम्र 45 वर्ष तथा ग्राम धामी गांव की लापता महिला विशना देवी पत्नी हयात सिंह उम्र 55 वर्ष की खोज एवं बचाव का कार्य जारी रखा। इसके अतिरिक्त मंगलवार को ग्राम टांगा में रैस्क्यू टीम को प्राप्त शव की शिनाख्त जीत राम पुत्र हुड़किया राम उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई। ग्राम टांगा में लापता 11 ब्यक्तियों में से 10 व्यक्तियों के शव प्राप्त हो गए हैं। अब एक महिला पार्वती देवी पत्नी जीत राम लापता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) निकाय वार्डो की आरक्षण स्थिति डीएम ने की तय।

जिलाधिकारी ने जौलजीबी- मदकोट मोटर मार्ग अंतर्गत चामी में क्षतिग्रस्त मोटर पुल का स्थलीय निरीक्षण कर बी आर ओ के अधिकारियों को उक्त स्थान पर शीघ्र ही मोटर पुल का निर्माण करने के साथ ही वैकल्पिक ब्यवस्था के तहत गुरुवार पूर्वाह्न तक पैदल पुल स्थापित करने के निर्देश बी आर ओ के अधिकारियों को दिए।निरीक्षण के दौरान बीआरओ से आए अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि चामी में वेलीब्रिज स्थापित किए जाने हेतु शुक्रवार से कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। निर्माण हेतु सामग्री की आपूर्ति की जा रही है।
क्षेत्र में हो रही लगातार भारी वर्षा से विभिन्न गांवों में संपर्क मार्ग टूट जाने के कारण ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों में निकाले जाने हेतु हैलीकॉप्टर की ब्यवस्था प्रशासन द्वारा कर ली गई है। इस हेतु जीआईसी बरम में हैलीपैड भी तैयार कर लिया गया है। बुधवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र में एस डी आर एफ,आई टी बी पी,पुलिस व राजस्व पुलिस द्वारा रैस्क्यू कार्य किया गया।लुमती में पुलिस, एस डी आर एफ व एन डी आर एफ़, द्वारा राहत कार्य संचालित किए गए।
जिलाधिकारी ने तत्काल क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही रिस्टोरेशन के कार्य तेजी से करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
बुधवार तक जिला प्रशासन द्वारा तहसील मुन्स्यारी अंतर्गत 148 आपदा प्रभावितों को 19 लाख 500 रुपये, तहसील बंगापानी क्षेत्र अंतर्गत 90 परिवारों को 17 लाख 1 हजार 558 रुपये तथा तहसील धारचूला अंतर्गत 48 प्रभावित परिवारों को 8 लाख 6 हजार रुपये, कुल 43 लाख 64 हजार रुपये की राहत राशि 19 जुलाई 2020 के उपरांत आपदा प्रभावितों में वितरित कर दी गई है।

Ad
To Top