पंतनगर।
कोविड 19 कोरोना वायरस के चलते हर क्षेत्र मे गतिविधियां तेजी के साथ घटी है लेकिन संचार माध्यम का जरिया बना डाकघर आज भी लोगो के दिल डाकपाती के साथ जोड रहा है आधुनिक दौर में आये क्रांतिकारी बदलाव ही की बात करेगे तो कोरियर सेवाओं के आने से डाकघरों की अहमियत ही भले कम हुई हो लेकिन आज भी कस्वों और गांव मे डाकघर ही लोगो की चिट्ठी पाती एवं पार्सल को पहुचा कर अपना वजूद बचाने को संर्घष कर रहा है। ऐसे मे नोवल कोरोना वायरस के खौफ के बाद भी डांकिया बाबू देश के प्रत्येक गांव, कस्बे, नगर, शहरों व महानगरों में घर-घर जाकर चिट्ठी पाती, पार्सल, मनी आर्डर, उपहार यहां तक आंनलाइन द्वारा खरीदा सामान घर-घर पहुॅचा कर इस लॉक डाउन मे घर पर रहने की प्रेरणा दे रहे है। इसको देखते हुए हिन्दू जागरण मंच, पंतनगर के युवा कार्यकर्ताओं ने इन कोरोना योद्वाओं का उत्सह वर्धन करते हुए उनका सम्मान किया। इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष कुंदन रावत, प्रकाश भट्ट, युवा समाजसेवी राहुल तिवारी, कमल कर्नाटक, नंदन सिंह भण्डारी, हिमांशु जोशी, नंदन सिंह भण्डारी व विक्रम माहोड़ी ने इन डाक सेवा में लगे सभी कोरेना योद्वाओं को भगवा गमछों, तिल के लड्डुओं व पुष्प वर्षा से इनका स्वागत किया।