उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार।
Email :: soexamtwo2@gmail.com
संख्या :: 179/01/E-2/DR/GPWS/2023-24
दिनांक : 07 जनवरी, 2025
विज्ञप्ति
राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा-2024
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या- A-1/E-2/DR/GPWS/2023-24, दिनाँक 21 जून, 2024 द्वारा विज्ञापित “राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा-2024” के सापेक्ष लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन दिनाँक 18 जनवरी, 2025 (शनिवार) व 19 जनवरी, 2025 (रविवार) को हरिद्वार नगर के परीक्षा केन्द्रः परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में किया जायेगा। उक्त परीक्षा हेतु औपबन्धिक रुप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र (Admit- Card) दिनाँक 07 जनवरी, 2025 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in अथवा ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
2- उक्त के अनुक्रम में ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा विज्ञापन में उल्लिखित दिव्यांगता श्रेणी के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन-पत्र में दावा किया गया है, श्रुतलेखक संबंधी प्राविधान परिशिष्ट-05 एवं 06 का अवलोकन करें। प्रश्नगत परीक्षा के सापेक्ष स्वयं श्रुतलेखक (scribe) लाने का विकल्प चयनित करने वाले दिव्यांग अभ्यर्थी की दिव्यांगता प्रतिशत 40 से अधिक होने की दशा में विज्ञापन का परिशिष्ट 5 (i) एवं 5 (ii) एवं दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम होने की दशा में परिशिष्ट 6 (i) एवं 6 (ii) पूर्णतः भरते हुए श्रुतलेखक की दो आवक्ष फोटो के साथ परिशिष्ट 5 (ii) /6 (ii) में किए गए दावे के आधार पर शैक्षिक योग्यता संबंधी अंकतालिका / प्रमाण-पत्र आयोग कार्यालय में दिनांक 10 जनवरी, 2025 (शुक्रवार) तक डाक अथवा ई-मेल soexamtwo2@gmail.com के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
3- ऑनलाइन आवेदन में आयोग द्वारा श्रुतलेखक (scribe) उपलब्ध कराने जाने का विकल्प चयनित करने वाले दिव्यांग अभ्यर्थी दिव्यांगता प्रतिशत 40 से कम होने की दशा में विज्ञापन के परिशिष्ट 5 (i) एवं दिव्यांगता प्रतिशत 40 से कम होने की दशा में परिशिष्ट 6 (i) पर निर्गत प्रमाण-पत्र आयोग कार्यालय में दिनांक 10 जनवरी, 2025 (शुक्रवार) तक डाक अथवा ई-मेल soexamtwo2@gmail.com के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
आयोग द्वारा निर्धारित उक्त तिथि तक वांछित अभिलेख आयोग कार्यालय को उपलब्ध कराने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को ही आयोग द्वारा श्रुतलेखक अनुमन्य किया जाएगा। उक्त तिथि के पश्चात प्रेषित किए जाने वाले प्रत्यावेदनों पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जाएगा। दिव्यांग अभ्यर्थी परिशिष्ट 5 (i) एवं 5 (ii) एवं परिशिष्ट 6 (i) एवं 6 (ii) आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
sd/- (गिरधारी सिंह रावत) सचिव ।