उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) नदी में अवैध खनन पर रात्रि में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दस वाहन पकड़े, तस्कर फरार।।

वन विभाग ने अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है नदियों में खनन प्रारंभ होने से पूर्व ही वन तस्करों ने बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है जिसको वन विभाग की टीम ने विफल कर दिया है प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि रामनगर व वन क्षेत्राधिकारी रामनगर के नेतृत्व में 6 जनवरी की रात्रि वन सुरक्षा बल व रामनगर रेंज स्टाफ द्वारा कोसी नदी में समस्त घाटों की गश्त के दौरान अवैध खनन करते हुए 10 वाहनों को कब्जे में लिया है जिसमें 03 ट्रैक्टर ट्रॉली 02 ट्रैक्टर 02 बैक कराह 01 डम्पर व फिल्डरों की 02 बाईको को सहित दस वाहनो को कब्जे में लिया है जबकि वन विभाग की टीम को आता देख खनन तस्कर रात्रि में अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया वन विभाग की इस कार्रवाई से वन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग की टीम ने पकड़े गए वाहनों को गुलजारपुर व बन्नाखेडा परिसर में तथा दोनों बैंक कराह को कार्यशाला वर्कशॉप रामनगर में खड़ा किया है वन विभाग की टीम पकड़े गए वाहनों के आधार पर उनके वास्तविक मालिकों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। रामनगर न्यूज़

Ad
To Top