राष्ट्रीय राजमार्ग ने हाई कोर्ट में दिया शपथ पत्र फरवरी 2021 तक हर हाल में तैयार होगा काशीपुर का फ्लाईओवर
काशीपुर (सोनू)
काशीपुर। दीपक बाली की इस याचिका पर हाईकोर्ट नैनीताल ने कार्यदायी संस्था दीपक बिल्डर्स व राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी को नोटिस जारी किया था। समाजसेवी दीपक बाली ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि जनहित याचिका के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता भुवन चंद्र ने शपथ पत में कहा कि हम इसकी दिन प्रति दिन मानीटरिंग कर रहे हैं।
फरवरी 2021 तक काशीपुर में बन रहा फ्लाई ओवर तैयार हो जायेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड हल्द्वानी ने हाईकोर्ट नैनीताल में इस आशय का शपथ पत्र दिया है।
बता दें कि काशीपुर के प्रमुख समाजसेवी दीपक बाली ने जुलाई 2020 में उच्च न्यायालय नैनीताल में काशीपुर में बन रहे फ्लाई ओवर में देरी को लेकर एक याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने निवेदन किया था कि जन सामान्य को हो रही परेशानी को देखते हुए फ्लाई ओवर व सर्विस रोड का निर्माण नियत समय पर पूरा हो।
दीपक बाली ने नगर की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह नगर की जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों पर वह हमेशा समाधान के लिए तत्पर रहेंगे। दीपक बाली ने नगर के विकास के लिए सुझाव दिया कि योजना बनाकर सही तरीके से उसका क्रियान्वयन किया जाना चाहिए।
एनएच की तरफ से सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस की वजह से मार्च से मजदूरों के रहने व उनके ना होने के कारण से निर्माण कार्य में देरी हो गई लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो गया है। उन्होंने अपने शपथ पत्र में फरवरी तक निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही।
नगर में प्रस्तावित साठ करोड़ के कांप्लेक्स के मामले पर उन्होंने कहा कि इसके बनने से प्रभावित लोगों की समस्या भी देखनी चाहिए। और उनके सुझाव भी लेने चाहिए। साथ ही साथ सुझाव देते हुए उन्होंने यह भी कहा की नीलामी की प्रक्रिया में कोई ठोस कानून होना चाहिए कि जो नीलामी की दुकान खरीदें वह कम से कम 10 साल तक उस दुकान को चलाएं ना कि उसको खरीदे और दूसरे को बेच दे। इससे दुकान असली जरूरतमंद तक ही रहेगी। ऐसा करने से वह कमाई का अड्डा नहीं बनेगी। दीपक बाली ने इस योजना का सीधे-सीधे विरोध करने के बजाय इस बात पर जोर दिया कि प्रभावित दुकानदारों को इस कांप्लेक्स में बिना किसी आर्थिक मांग के दूकान आवंटित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कांपलेक्स के निर्माण से काफी अन्य ऐसे लोगों को भी व्यावसायिक रोजगार के अवसर पर मिलेंगे।