देश

बड़ी खबर–: नैनीताल जनपद का एक युवा कृषि क्षेत्र में दूसरे राज्य में कमा रहा है नाम, उत्तराखंड में यह तकनीकी अपनाए जाने की है जरूरत, कृषि विज्ञानिक के अनुसार पहाड़ से पलायन को रोकने में कारगर हो सकती है यह तकनीकी ।

हल्द्वानी

उत्तराखंड सिटी news.com टीम

उत्तराखंड में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कृषि,फूल, फल उत्पादन, एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना होगा साथ ही यदि कृषि एवं फल उत्पादन को और बढ़ावा दिया जाए तो उत्तराखंड से पलायन को पूरी तरह से रोका जा सकता है।
यह कहना है नैनीताल जनपद में में पला बढ़ा​ और पढां एक युवा का जो दूसरे राज्य में कृषि क्षेत्र में अहम योगदान दे रहा है।

उबड़-खाबड़ एवं मरुस्थली भूमि को खेती करने लायक बना कर वृक्षारोपण करने के अलावा वह युवक फल एवं कृषि उत्पादन को भी बढ़ावा दे रहा है । इस मेहनत कश युवक ने जल संरक्षण के साथ-साथ कृषि बागवानी में ऐसी महारत हासिल की है कि उसके इस प्रोजेक्ट को देखने वाले दूरदराज से आते हैं तथा उसके अनुभव का लाभ लेकर वहां के प्रगतिशील किसान उत्तराखंडी बेटे के अनुभव का लाभ उठाकर अपनी कृषि को बढ़ावा देकर अपने राज्य को योगदान दे रहे हैं ।

बृहद रूप से किए जा रहे अभिनव प्रयोगों को देखते हुए उक्त युवक ने उत्तराखंड में पलायन को रोकने के लिए भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए युवाओं का आह्वान किया है कि वह भी इस तरह के प्रयोग करें जिससे उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र में कृषि एवं बागवानी को बढ़ावा मिल सके। युवक का मानना है कि मन में यदि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो आप कहीं भी कृषि एवं बागवानी में अपना कैरियर बना कर उससे अपने आय को और अधिक बढ़ा सकते हैं । उक्त युवक का कहना है कि आप हमारे प्रोजेक्ट को देखें और अपने यहां लागू कर आत्मनिर्भर होकर उत्तराखंड के विकास में अपना अहम योगदान दें।

पूरी खबर विस्तार से कल 7 सितंबर सोमवार को

Ad
To Top