अल्मोड़ा

पेयजल योजना–:जल जीवन मिशन के तहत 20977 गांव होंगे लाभान्वित। 20 24 तक पूरा होना है लक्ष्य।

अल्मोड़ा
जल जीवन मिशन की जिला स्तर पर गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में 2024 तक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर में घरेलू जल संयोजन देने के साथ ही 55 ली0 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पानी का लक्ष्र्य कार्यदायी संस्थाओं जल संस्थान, जल निगम और स्वजल को दिये गये लक्ष्यों की पूर्ति समय से करने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विलेज एक्शन प्लान सम्बन्धित एनजीओ के माध्यम से पूर्ण कर लिये जाय जिन एनजीओ द्वारा कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है उनका अनुबन्ध समाप्त कर दिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी 880 योजनाओं को चयनित एनजीओ को आवंटित कर दिया जाय ताकि वे इन योजनाओं हेतु समितियों का गठन करते हुए विलेज एक्शन प्लान बना सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि लक्षित गाॅवों में पेयजल संयोजन हेतु सम्बन्धित एजेन्सी समय-समय पर निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित इस मिशन की मानिटरिंग बेहतर ढ़ग से की जाय जिससे प्रत्येक गाॅव को शुद्व पेयजल मुहैया हो सके।
बैठक में परियोजना प्रबन्धक नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2024 तक जनपद के कुल 2139 राजस्व ग्रामों को क्रियाशील घरेलू जल संयोजन से आच्छादित किया जाना है। इस हेतु कुल 880 योजनायें बनायी जानी है जिसमे 1,20,268 जल संयोजन देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 20,977 गाॅवों को पेयजल संयोजन देने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें कुल 375 योजनायें बनायी जानी है। उन्होंने बताया कि 75 योजनाओं की डीपीआर वर्तमान तक बना दी गयी है जिसमें 359 गाॅवों को जल संयोजन से आच्छादित कर दिया गया है। परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि 14 एनजीओ के माध्यम से विभिन्न गाॅवों में समितियों का गठन करते हुए विलेज एक्शन प्लान बनाया जा रहा है।

Ad
To Top