हीरा सिंह बिष्ट करेंगे पंतनगर किसान मेले का उद्घाटन
पंतनगर
03 मार्च से प्रारम्भ होने वाले प्रसिद्ध किसान मेले का उद्घाटन श्री हीरा सिंह बिष्ट द्वारा किया जायेगा। श्री बिष्ट ग्राम कनल, बग्वाली पोखर, जिला अल्मोड़ा के निवासी है तथा डोईवाला, उत्तराखंड, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। मेले के उद्घाटन सत्र में प्रगतिषील कृषक, ग्राम शेरपुर, नारसन, हरिद्वार के श्री विजय पाल सिंह, ग्राम रंजीत नगर, बाजपुर, ऊधमसिंह नगर, के श्री हरमन्दर सिंह एवं काषीपुर, ऊधमसिंह नगर, के श्री सुमित लखोटिया भी विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
किसान मेले का उद्घाटन गांधी मैदान में पूर्वाह्न 11ः00 बजे मुख्य अतिथि श्री हीरा सिंह बिष्ट द्वारा फीता काट कर किया जायेगा। तत्पष्चात मेले में लगी उद्यान प्रदर्षनी का भी वे उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कुलपति, डा. तेज प्रताप, एवं निदेषक प्रसार षिक्षा, डा. अनिल कुमार शर्मा, एवं निदेषक शोध, डा. ए.एस. नैन, मेले में लगाये गये विभिन्न महाविद्यालयों एवं अन्य संस्थाओं के स्टालों का अतिथियों को भ्रमण करायेंगे। मेले का उद्घाटन समारोह गांधी हाल में आयोजित होगा, जिसमें मेला प्रांगण का भ्रमण करने के बाद श्री बिष्ट एवं अन्य अतिथि किसानों एवं उपस्थितजनों को सम्बोधित करेंगे।
निदेषक प्रसार षिक्षा, डा. अनिल कुमार शर्मा, ने आज मेला प्रांगण का भ्रमण कर मेले की तैयारी का अवलोकन किया। मेले में आने वाली फर्मों के स्टालों का लगाया जाना जारी है। मेले में विष्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों, विष्वविद्यालय के वाह्य शोध केन्द्रों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विभिन्न फर्मों द्वारा अपने-अपने उत्पादों एवं तकनीकों का प्रदर्षन किया जायेगा। मेले में बड़ी संख्या में आयी विभिन्न फर्मों द्वारा ट्रैक्टर, कम्बाइन हार्वेस्टर, पावर ट्रिलर, पावर वीडर, प्लान्टर मषीन, सब-स्वायलर, सिंचाई यंत्रों एवं अन्य आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्षन कर उनके बारे में जानकारी दी जायेगी। मेले में विष्वविद्यालय एवं विभिन्न फर्मों द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों हेतु छोटी मषीनों व कृषि उपकरणों का प्रदर्षन भी किया जायेगा। इस मेले में विष्वविद्यालय द्वारा उत्पादित खरीफ की विभिन्न फसलों यथा धान, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, सोयाबीन इत्यादि के बीजों की बिक्री की जाएगी। साथ ही विभिन्न शोध केन्द्रों द्वारा उत्पादित सब्जियों, फूलों, औषधीय व संगध पौधों, फलों इत्यादि के पौधों व बीजों की बिक्री भी की जाएगी। विभिन्न कृषि निवेष जैसे-खाद, उर्वरक, बीज, पषु आहार, पषुचिकित्सा, कीट एवं रोग के नियंत्रण हेतु रासायनिक एवं जैविक उत्पाद, नर्सरी उत्पाद इत्यादि से सम्बन्धित फर्मों द्वारा भी अपने उत्पादों का प्रदर्षन एवं बिक्री की जायेगी। इस मेले के दो-दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत किसानों को विष्वविद्यालय के विभिन्न शोध केन्द्रों का भ्रमण भी कराया जायेगा।