
देहरादून। Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड पुलिस विभाग में तबादलों की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। गुरूवार को एक साथ 78 इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया। यह कदम हाल ही में बनभूलपुरा कांड के बाद हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में उठाया गया है।


गौरतलब है कि कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी नीरज भाकुनी को हटाने के निर्देश दिए थे। आदेश का पालन करते हुए अब नीरज भाकुनी को पिथौरागढ़ ट्रांसफर कर दिया गया है।

पुलिस विभाग द्वारा जारी पूरी तबादला लिस्ट में 78 निरीक्षक शामिल हैं, जिनकी तैनाती विभिन्न जिलों में की गई है। यह तबादले न केवल प्रशासनिक सख्ती को दर्शाते हैं, बल्कि साफ संकेत भी देते हैं कि अब लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
