देहरादून -:मौसम विभाग ने पल-पल बदल रहे हैं मौसम के बीच आज 21 अक्टूबर को वर्षा एवं हल्की बर्फबारी की संभावना व्यक्त करते हुए अगले 24 अक्टूबर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अब आने वाले कुछ दिनों में मौसम राज्य में शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार आज 21 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा तथा गर्जन के साथ वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि राज्य से जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा इसके अलावा मौसम विभाग ने 3500 मीटर उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना भी व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 3 दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा उधर बीते रोज केदारनाथ धाम में हुए हिमपात के बाद भक्तों ने जमकर लुत्फ उठाया. हिमपात के बाद केदार घाटी क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है।।




