उत्तरकाशी

मौसम अपडेट(उत्तराखंड) तीन घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान. 6 जनपदों में होगी बरसात ।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के उच्च हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्य बरसात होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने उत्तरकाशी.चमोली. टिहरी. रुद्रप्रयाग. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में रात्रि 9:00 बजे तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्र में बरसात होने के साथ-साथ ठंड बढ़ेगी इसके अलावा मौसम विभाग ने 24 अक्टूबर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. तथा पिथौरागढ़.बागेश्वर. जनपदों में 22 और 23 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बरसात होने की भी संभावना जताई है तथा राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. पर्वतीय क्षेत्र में लगातार हो रही बूंदाबांदी के बीच अब धीरे-धीरे मैदानी क्षेत्रों में भी गुलाबी ठंड का एहसास लोगों में होने लगा है जिसके चलते अब लोग धीरे-धीरे गर्म कपड़े भी निकलने लगे हैं।।

Ad Ad
To Top