देहरादून -:पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड राज्य के लिए तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है जिसके तहत राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बौछार होने की संभावना है वहीं तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान में इसके अलावा राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों तथा गढ़वाल क्षेत्र के उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून,( पर्वतीय क्षेत्र )रुद्रप्रयाग, तथा चमोली जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल


विकसित होंगे तथा हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि इस 3 घंटे के बीच में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है रात्रि 9:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में सतर्कता बरतने की बात की है इसके अलावा मौसम विभाग में 22 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसके तहत 21 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय क्षेत्र में कई कई में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त किए जबकि उसी दिन उत्तराखंड राज्य के नैनीताल तथा चंपावत जनपद में भारी वर्षा की संभावना है इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्र में कहीं बिजली चमकने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
