उत्तर प्रदेश

(मौसम अपडेट) मौसम का फिर बिगड़ेगा मिजाज, मौसम विभाग ने अभी फिर जारी की चेतावनी,इन तीन जनपदों में हो सकती है भारी बरसात,बिजली गिरने की भी संभावना ।।

देहरादून-: मौसम ने अचानक एक बार फिर करवट बदली है तथा मौसम विभाग ने एक बार फिर 11 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग 7 और 8 को कुछ राहत बता रहा था लेकिन एक बार फिर करवट बदलने के साथ मौसम विभाग ने 8 सितंबर को येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना जताई है वहीं 9 सितंबर को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की बात कही है मौसम विभाग ने 10 सितंबर को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)चारधाम तैयारीयों की मॉनिटरिंग करेगी कमेटी.सीएम धामी ने दिए निर्देश, लिया तैयारी का जायजा।

आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की बात कही है मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार 11 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कई गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछारें पडने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने 8 सितंबर 10 सितंबर एवं 11 सितंबर को सतर्कता बरतते हुए संवेदनशील इलाकों में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बिजली चमकने के दौरान खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें तथा बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें इस दौरान जानवरों को बाहर ना बांधे तथा छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोग अधिक सतर्कता बरतें ।।

To Top