देहरादून
उत्तराखंड मौसम विभाग ने 15 नवंबर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बरसात और बर्फबारी की संभावना जताई है 13 और 14 नवंबर को एक बार फिर मौसम करवट बदलने को तैयार है जिसके तहत राज्य के उत्तरकाशी .चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात बर्फबारी होने की संभावना है तथा शेष राज्य का मौसम शुष्क रहेगा मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. तथा पिथौरागढ़ जनपद के 3500 मीटर बहुत से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बहुत

हल्की से हल्की बर्फबारी हो सकती है साथ ही 14 नवंबर को उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कई कई बहुत हल्की हल्की बरसात तथा हिमपात होने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि इसी दिन उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में 3500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बरसात और बर्फबारी भी हो सकती है तथा 15 नवंबर को मौसम शुष्क रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों का मौसम अब उत्तरी क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाओं से प्रभावित होने की तैयारी में है। जहां एक ओर देश के अलगअलग राज्यों के विभिन्न जिलों में ठंड का असर बढ रहा है, वहीं पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से देश के कुछ एक राज्यों के कुछ एक इलाकों में हल्की बूंदा बंदी से लेकर सामान्य से कुछ तेज बारिश भी होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।




