देहरादून -: मौसम विभाग की भविष्यवाणी लगातार सच साबित होती जा रही है पर्वतीय क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलाधार बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त है वही नदी नाले उफान पर है टिहरी एवं चमोली, और रुद्रप्रयाग जनपदों में खासा नुकसान हुआ है प्रशासन राहत एवं लोगों के पुण्य स्थापना में लगा हुआ है इन सबके बीच अगले चार दिन यानी 15 अगस्त तक बारिश अपना रूप दिखाएगी मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के कुछ पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश की आशंका है वही राज्य के अन्य पर्वतीय व मैदानी जनपदों में 15 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

मौसम विज्ञान के मुताबिक राज्य में आज 12 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों एवं मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश गरज चमक के साथ होने की संभावना है
वहीं 13 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्र के अनेकों स्थानों तथा मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
14 अगस्त को मौसम विभाग ने राज्य के 3 जनपदों उत्तरकाशी चमोली तथा बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है तथा शेष जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
वही 15 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्रों के अनेकों स्थान एवं मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कें राजमार्ग को क्षति पहुंच सकती है साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में नालों और नदियों का जल स्तर में एकाएक वृद्धि हो सकती है उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।




