उत्तर प्रदेश

(मौसम अपडेट) शाम का मौसम बुलेटिन हुआ जारी, मौसम विभाग ने दी फिर चेतावनी,इन जनपदों में हो सकती है भारी से बहुत भारी बरसात ।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने एक बार फिर शाम का मौसम बुलेटिन जारी करते हुए अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन जारी किया है जिसके तहत आज शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार 27 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी तथा नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है तथा राज्य के जनपदों में कहीं कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की भी संभावना व्यक्त की गई है जबकि 28 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत ,बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपद में कई भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने एक बार फिर जताई है अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की गई है वहीं 29 अगस्त को नैनीताल, देहरादून, बागेश्वर, जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने तथा पर्वतीय क्षेत्र में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई जा रही है विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना से इनकार नहीं किया है तथा क्षेत्र में बिजली चमकने तथा तेज बरसात होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने 27 और 30 अगस्त को लेकर चेतावनी जारी करते हुए संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं राजमार्ग में अवरोध उत्पन्न होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि नदी नालों के समीप जाने से बचे तथा सुरक्षित स्थान पर रहने की व्यवस्था करें उन्होंने लोगों को यह भी सलाह दिया कि आवागमन के दौरान सावधानी बरतें यदि आवश्यक हो तभी घर से बाहर काम के लिए निकले साथ ही मौसम विभाग ने कहीं कहीं बिजली गिरने के साथ जान माल की हानि की भी संभावना जताई है ।।

To Top