उत्तर प्रदेश

(मौसम अपडेट)इन जनपदों में हो रही है भारी बरसात,मौसम विभाग का 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी, इस जनपद में हो रहा है भारी भूस्खलन,जिला अधिकारी ने अलर्ट मोड पर रहने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, नदी नाले उफान पर ।।

देहरादून-:पूरे राज्य में शुक्रवार से हो रही भारी बरसात के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के लिए 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सुबह 6:00 बजे से 9 बजे तक जारी पूर्वानुमान विशेष एहतियात बरतने की बात कही है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बौछार होने की संभावना है इसके कुमाऊं क्षेत्र के अनेक स्थानों पर तथा गढ़वाल क्षेत्र के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की बरसात हो सकती है इस दौरान मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 3 घंटों में किच्छा में 39, चलथी में 28,बनबसा में 26, मुक्तेश्वर में 27, चोरगलिया में 24, रामनगर देवीधुरा में 22, हल्द्वानी में 20, कोटद्वार में 15,5 तथा परपुडाखाल में 18 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई जबकि, पिछले 24 घंटे में चोरगलिया में 140 रुद्रप्रयाग में 110 हल्द्वानी में 106 गूलरभोज में 96,5 किच्छा में 108 चलथी में 89 भीमताल में 77,5 रामनगर में 77,5 कालाढूंगी में 65,5 बनबसा में 75,5 बाजपुर में 46 खटीमा में 53,5 टनकपुर में 37,5 मुक्तेश्वर में 67 देवीधुरा में 57,5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग का कहना है कि 17 सितंबर को राज्य के देहरादून, टिहरी तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है जबकि राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघ गर्जन आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(उत्तराखंड) बदलेगा आज फिर मौसम का मिजाज होगी बरसात. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट. जाने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान ।।

टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग किलोमीटर 100 एवं 106 में(धौंन -अमोड़ी के मध्य) मलवा व पत्थर आने से बंद हुआ है। मार्ग को खोले जाने का कार्य लगातार जारी है।
जिलाधिकारी चंपावत द्वारा एन एच के अधिकारियों को सावधानियां बरतते हुए तत्परतापूर्वक मार्ग को खोला जाय। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने टनकपुर क्षेत्र में सारदा नदी के बढ़ते पानी व बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर सभी प्रकार की सावधानी बरतने के निर्देश उप जिलाधिकारी पूर्णागिरि को दिए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द होने के कारण सभी लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति चंपावत मार्ग से टनकपुर को जा रहे हैं तो वह देवीधूरा मार्ग से जा सकते हैं। यात्रा प्रारंभ से पूर्व जिला आपदा परिचालन केन्द्र चंपावत मोबाइल नंबर 7895318895 से जानकारी प्राप्त कर ली जाय।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-: नैनीताल उच्च न्यायालय. अब होगा हल्द्वानी में स्थानांतरित.पूरी तरह से लगी मुहर. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर दी जानकारी।।


उधर उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में जनपद के तहसील भटवाड़ी/यमुनोत्री धाम क्षेत्र में हल्की वर्षा हो रही तथा जिला मुख्यालय अन्य तहसील व गंगोत्री धाम क्षेत्रों में बादल लगे हैं। जनपद में सतर्कता बरती जा रही है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू हैं।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान डाबरकोट के पास मार्ग अवरुद्ध हैं। NH- बड़कोट द्वारा उक्त स्थान पर मार्ग सुचारू किये जाने हेतु मशीन कार्यरत हैं। 02 घण्टे में उक्त स्थान पर मार्ग यातायात हेतु सुचारू होने की संभावना हैं।
विकासनगर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग सुचारू हैं। चिन्यालीसौड़-सुवाखोली-मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू हैं।
5 उत्तरकाशी-लम्बगांव-श्रीनगर मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू हैं।
वर्तमान तक जनपद के अन्तर्गत 02 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। सम्बन्धित विभाग द्वारा उक्त स्थान पर मार्ग को सुचारू किये जाने की कार्यवाही की जा रहीं हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top