उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट (देहरादून) बिगड़ते मौसम के साथ लिजिये आ गया मौसम विभाग का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान. 3 घंटों के लिए येलो अलर्ट।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने रात्रि 8:30 बजे से रात्रि 11:30 बजे तक येलो अलर्ट जारी करते हुए

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)डीएम के निर्देश,कल इस जनपद में स्कूल रहेंगे बंद,भारी बरसात के बाद निर्देश ।।

हरिद्वार. देहरादून तथा पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार एवं झौकेदार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा चलने की संभावना व्यक्त की है इस बीच मौसम विभाग ने अन्य जनपदों के लिए अलर्ट जारी करते हुए देहरादून. हरिद्वार. पौड़ी. टिहरी .उत्तरकाशी. चमोली.रुद्रप्रयाग.बागेश्वर. अल्मोड़ा. तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने अभी जारी मौसम पूर्वानुमान में येलो अलर्ट भी जारी किया है।

Ad Ad
To Top