देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने का कहना है कि हरिद्वार. देहरादून .टिहरी. पौड़ी. रुद्रप्रयाग. नैनीताल .उधमसिंह नगर तथा अल्मोड़ा जनपदों में कहीं कहीं गर्जन चमक के साथ तेज बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है इसके अलावा अन्य जनपदों में अनेक स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्की से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना को देखते हुए तथा कहीं-कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि होने को लेकर लोगों को सतर्क रहने तथा निचले स्थानों पर नदी तल के किनारे से सुरक्षित स्थानों पर जाने की बात कही है इस बीच मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में रानीमाजरा में 144. रुड़की में 101. काशीपुर में 111. म मोहकमपुर में 114.. लक्सर 96.7 5 कोटद्वार लैंसडाउन में 80 करणप्रयाग में 64. जॉलीग्रांट में 55. 5 ucost में 57.5 विकास नगर में 55. 5 युटेक में 44 रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि में 41 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है ।
मौसम विभाग ने 6 जुलाई को राज्य के देहरादून .टिहरी. पौड़ी. पिथौरागढ़. एवं बागेश्वर जनपदों में भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना जताते हुए संवेदनशील इलाकों के कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम भूस्खलन होने की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जान माल की भी हानि हो सकती है।।
उधर भारी बरसात के चलते उत्तरकाशी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बरसात के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान मनेरी के पास मलवा आने से मार्ग अवरूद्ध हुआ है तथा विभिन्न एजेंसियां एवं बी0आर0ओ0 मार्ग खोलने में जुटी हुई ह है ।