Uttarakhand city news.com dehradun मौसम एक बार फिर करवट बदलने को तैयार है नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद 21 जनवरी तक मौसम में फिर बदलाव मौसम विभाग ने अपडेट किया है मौसम विभाग ने 15 जनवरी 18 जनवरी 19 जनवरी और 21 जनवरी को राज्य के 3000 मी व 16 जनवरी को राज्य के 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्र में हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना एक बार फिर अपडेट की है मौसम विभाग ने 14 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. टिहरी गढ़वाल. देहरादून.पौड़ी गढ़वाल.पिथौरागढ़.

बागेश्वर.अल्मोड़ा.चंपावत.नैनीताल जनपदों में पाला पड़ने तथा उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में घना कोहरा छाने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने 15 जनवरी को येलो अलर्ट के साथ-साथ हल्की वर्षा और बर्फबारी तथा 16 अगस्त को सभी जनपदों में बरसात और 18,19 तथा 20 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी,चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है जिससे समूचे राज्य में अभी और ठंड का एहसास होगा मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में कोहरे के चलते लोगों को सतर्कता बरतने के लिए भी सतर्क किया है

