देहरादून
मौसम विभाग में 3 घंटे का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होंगे जहां बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है तथा मैदानी क्षेत्र का विशेष उत्तमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपद के कुछ भागों में उथले से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है मौसम विभाग ने रात्रि 9:00 बजे से लेकर के रात्रि 12:00 बजे तक तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।

उधर राज्य में पड़ रही भीषण ठंड के बाद तराई क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है शीत दिवस के चलते जरूरतमंद ही बाहर निकल रहे हैं जबकि अधिकांश लोग घर में दुबके हुए हैं वही पर्वतीय इलाकों में बारिश और भारी बर्फबारी के बाद मौसम का मिजाज बदल चुका है तापमान में गिरावट आने के चलते पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 17 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा वहीं 18 जनवरी को

उत्तरकाशी, चमोली, पिथरागढ़ जिले में कहीं कहीं हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। इधर उधमसिंह नगर और हरिद्वार समेत मैदानी इलाकों में घना कोहरा और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते कम विजिबिलिटी के हवाई यात्रा के दौरान कहीं कहीं दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है वहीं घने कोहरे के कारण यातायात में भी बाधा उत्पन्न हो रही है कुल मिलाकर अगले हफ्ते तक मौसम में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं नजर आ रही है।




