उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट (देहरादून)3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी.किच्छा में हुई भारी बरसात 10 जनपदों के लिए अलर्ट ।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान 6:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक जारी किया है जिसमें देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ तेज बरसात हो सकती है मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए नदी नालों के किनारे रह रहे लोगों को सतर्क रहने की बात कही है जबकि राज्य से जनपदों मे हल्की से मध्यम बरसात भी हो सकती है मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा में 82 मिलीमीटर बरसात भी रिकार्ड की है।

यह भी पढ़ें 👉  स्पेशल संडे(देहरादून) बाइक से ग्राउंड जीरो पर डीएम और एसएसपी. महिलाओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की टटोली नब्ज।।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा उत्तरकाशी पौड़ी रुद्रप्रयाग चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने तथा गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा अन्य पर्वतीय जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तेज दौर की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बढ़ा दायरा, मिली सौगात।।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक मुताबिक 7 जुलाई तक मौसम इसी तरह का बने रहने का पूर्वानुमान है फिलहाल मानसून सामान्य चल रहा है 9 और 10 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

Ad Ad
To Top