देहरादून-; मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 3 घंटे में राज्य के हरिद्वार. उत्तरकाशी. पौड़ी. चमोली. पिथौरागढ़. देहरादून .पौड़ी. टिहरी. रुद्रप्रयाग. जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होकर बरसात होने की संभावना है तथा 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बरसात का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे कजारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इन क्षेत्रों में गरज के साथ बरसात और बर्फबारी हो सकती है।

इसके अलावा दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में शीतलहर में कमी से लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड में कमी का अनुमान लगाया है. गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रहा. वहीं, 20 की जनवरी की रात पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय पर पहुंचने की संभावना है जिसके चलते 20-22 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चडीगढ़ और दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है.
उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-5 डिग्री सेल्सियस के बीच है. शुक्रवार (20 जनवरी) तक उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद सप्ताह के बाद के दिनों में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक शीतलहर से लोगों की राहत रहेगी.
आखिरकार जोशीमठ में मौसम ने अपना रंग दिखा दिया हैं जी हा जोशीमठ में आज सुबह 4 बजे से ही जमकर बर्फबारी हो रही हैं इस बर्फबारी से वहा की परेशान जनता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं बड़ी संख्या में लोग राहत शिविरो में हैं सुबह से हो रही है बर्फबारी,नगर के सुनील,परसारी,नोग, डांडो, अपर बाजार, सहित पैंका,रविग्राम,मनोटी, लामारी, गांव में भी बिछी बर्फ की सफेद चादर।
