देहरादून-: उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान जारी कर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके तहत राज्य के उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपद के कुछ भागों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है साथ ही राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों में मध्यम कोहरा छाया रहेगा मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन 3 घंटों में घने से बहुत घना कोहरा को देखते हुए अधिक यात्रा समय में मुश्किल ड्राइविंग की स्थिति बनी रहने की बात कही है तथा कहीं-कहीं सड़क यातायात में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है ।

मौसम विभाग का कहना है कि कुछ क्षेत्र में हवाई अड्डे पर न्यूनतम सीमा से कम दृश्यता विमान लैंडिंग टेकऑफ को भी प्रभावित कर सकती है इस दौरान मौसम विभाग ने बेहद सतर्कता बरतते हुए अपनी यात्रा के निर्धारण के लिए एयरलाइंस रेलवे राज्य परिवहन के साथ यात्रा के दौरान जानकारी हासिल कर वाहन चलाते समय कोहरे की रोशनी को प्रयोग करने की बात कही है तथा वाहन चलाते हुए विशेष यातायात के समय सावधानी यात्रा को लेकर अलर्ट जारी किया है सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में कोहरे के चलते कम दृश्यता की बात कही है।
उधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 4-5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि कोहरे और दिन में बादल छाए रहने की वजह से मंगलवार को पंजाब के अधिकांश हिस्सों, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में ठिठुरन महसूस की
आईएमडी के अनुमान के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में शीत लहर जारी रहेगी। इसके बाद ही लोगों को कुछ राहत मिलेगी। आईएमडी ने सचेत किया है कि खराब मौसम के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है। साथ ही वाहनों के बीच टक्कर की संभावना, ट्रेनों के परिचालन में देरी और उड़ानों के रद्द होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि दमा के मरीजों को सांस की तकलीफ, खांसी तथा आंखों में जलन व संक्रमण की समस्याएं हो सकती हैं।
यात्रा के समय फॉग लाइट का उपयोग करने का सुझाव
आईएमडी ने लोगों को लंबी यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे पानी और दवा को लेकर चलने और फॉग लाइट का उपयोग करके सुरक्षित ड्राइव करने का सुझाव दिया। साथ ही लोगों को यात्रा से पहले रेलवे, एयरलाइंस, राज्य परिवहन और फेरी सेवा संचालकों से पूछताछ करने की भी सलाह दी।
दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान में गिरावट
वहीं, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में बर्फीली हवा चलने और दिन में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। अगले एक-दो दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग ने बुधवार से शनिवार तक येलो अलर्ट जारी किया है। नई दिल्ली स्थित प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है। विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना जताई है।
