देहरादून-: एक बार फिर मौसम विभाग की नई अपडेट आई है शाम को जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार अगले 8 अक्टूबर तक मौसम विभाग ने अपना पूर्वानुमान जारी करते हुए 8 अक्टूबर को भी उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़,बागेश्वर.चमोली. नैनीताल. तथा चंपावत जनपद में कई भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है जबकि मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर को रेड अलर्ट जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों एवं उससे लगे हुए गढ़वाल मंडल के जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त कर सरकार को

एतिहात बरतने के निर्देश दिए हैं जबकि सात ही तारीख को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसमें गढ़वाल रेंज के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है मौसम विभाग ने छह अक्टूबर को भी ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है साथ ही 5 अक्टूबर को भी राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है इस तरह मौसम विभाग द्वारा दी गई नई अपडेट के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है नैनीताल.उत्तरकाशी. चमोली एवं चंपावत.पिथौरागढ़. बागेश्वर जनपदों में मौसम विभाग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने विशेष एहतियात बरतने के निर्देश भी अधिकारियों को जारी कर दिए है ।।
