उत्तर प्रदेश

मौसम ब्रेकिंग-@_ (उत्तराखंड) यह सात जनपद में होगी भारी से बहुत भारी बरसात,मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी,विशेष एहतियात बरतने के भी दिए निर्देश ।।

देहरादून-: उत्तराखंड मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है 7 सितंबर तक जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 4 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ ,बागेश्वर तथा चमोली जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने 5 सितंबर का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) नहीं निजी क्षेत्रों में जाएगी गौला नदी. आई नई अपडेट।।

देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने 6 सितंबर को जारी अपने पूर्वानुमान में कहा है कि राज्य के जनपद में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना पर्वतीय क्षेत्र में जताई जा रही है जबकि 7 सितंबर को पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि 4 सितंबर को संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़क राजमार्ग में अवरोध उत्पन्न हो सकता है तथा पहाड़ी क्षेत्र में कहीं पर नदी नाले उफान पर आ सकते हैं उन्होंने लोगों से विशेष एहतियात बरतते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा है।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top