Uttarakhand city news dehradun अज्ञात कारणों के चलते एक दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।
थाना प्रेमनगर
रविवार 20 अप्रैल को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना प्रेम नगर पर सूचना प्राप्त हुई है कि ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के पास निर्माणाधीन भवन के मजदूर आवास में किसी दंपति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। उक्त सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो पाया कि भास्कर लाल पुत्र बाबूराम चंद्राकर निवासी ग्राम कुआ, तहसील सहसपुर लोहारा, थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़, उम्र 28 वर्ष, जो निर्माणाधीन भवन में इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था, व उसकी पत्नी जनिक गौड़ उम्र 26 वर्ष के द्वारा मजदूर आवास की छत में लगे पाइप से लटककर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस द्वारा मौके से मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा शवो का पंचायतनामा भरकर शवों को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया है। परिजनों के आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
