उत्तराखंड में मौसम का प्रकोप जारी है इन सबके बीच रुद्रप्रयाग से दुखद खबर सामने आ रही है यहा बरसाती गदेरे में पैर फिसलने से तीन बच्चे खाई में गिर गये, इस घटना में जुड़वां भाइयों की मौत, होने की खबर है जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है तीसरे बच्चे का हाॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
आ रही खबरों के अनुसार उदयपुर वार्ड नंबर 14 निवासी गौतम पुत्र धीरेंद्र सिंह 9 साल अनिरुद्ध और अरब पुत्र विजय पाल सिंह खेलने के बाद घर लौट रहे थे तभी बरसाती गधेरा पार करते समय एक बच्चे का पैर फिसल गया उसे बचाने के चक्कर में दोनों बच्चों का भी संतुलन बिगड़ गया तीनों एक साथ 100 मीटर खाई में जा गिरे मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा अभियान चलाकर तीनों बच्चों को मुश्किल से बाहर निकाला जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डाक्टरों ने जुड़वा भाई और आरव को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल गौतम को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है तथा मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है इस घटना से बाजार को भी बंद रखा गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेद ग्रह ने भेज दिया।। रुद्रप्रयाग न्यूज़