उत्तराखण्ड

(उत्तराखंड) मौसम का बदल रहा है मिजाज.पड़ रही है कड़ाके की ठंड. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया.जारी कड़ाके की ठंड के बावजूद भी बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं में भारी उत्साह.19 नवंबर को बंद हो रहे बदरीनाथ धाम के कपाट ।।

देहरादून-: उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 18 नवंबर तक पूर्वानुमान जारी किया है इस तरह उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी. चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपद के ऊंचाई वाले स्थानों में कही गई बहुत हल्की से हल्की बरसात. बर्फबारी होने की संभावना है तथा राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा मौसम विभाग ने 15 नवंबर का जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा कि राज्य के उत्तरकाशी. चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपद में 3300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बहुत हल्की हल्की बर्फबारी होने की संभावना है साथ ही 16 .17. 18 नवंबर को राज्य में मौसम शुष्क रहने की मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग-: ऋषिकेश के मास्टर प्लान को लेकर सीएस ने ली अहम बैठक. दिए यह निर्देश.....


उधर मौसम के बदले मिजाज के बाद अब 3500 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है बदरीनाथ.केदारनाथ .यमुनोत्री. गंगोत्री क्षेत्र में भी बर्फबारी के चलते यहां पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ के कपाट बंद होने के अवसर पर 19 नवम्बर को जनपद में अवकाश रहेगा। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी चंदन बनकोटी ने बताया कि 04 नवम्बर को हरिबोधनी एकादशी हेतु जनपद में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। बाद में 04 नवम्बर को शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। 04 नवम्बर, 2022 को घोषित स्थानीय अवकाश के स्थान पर स्थानीय जनभावनाओं व आस्था को ध्यान में रखते हुए 19 नवम्बर को श्री बद्रीनाथ जी के कपाट बंद एवं श्री बद्रीधाम में बदरीविशाल जी के वर्ष में होने वाले अंतिम दर्शनार्थ स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है उधर कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद भी श्रद्धालुओं में अभी भी बद्रीनाथ धाम में दर्शन को लेकर उत्साह बरकरार है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top