अन्य
(उत्तराखंड) सेल्फी पड़ी भारी.दो युवकों की ट्रेन से टकराने पर दुखद मौत. काठगोदाम से जा रही थी देहरादून को ट्रेन.लोको पायलट ने किया इन्कार।
रुद्रपुर
आखिर तमाम जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद भी लोग सेल्फी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं इसी का नतीजा रहा कि ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना के बाद दोनों परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. लेकिन जिस ट्रेन से घटना बताई जा रही है उस ट्रेन के लोको पायलट ने अपनी ट्रेन से हुई घटना से इनकार किया है।
बताया जाता है कि बीते गुरुवार की रात्रि 9:00 बजे कर 30 मिनट पर काठगोदाम से देहरादून को जा रही काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। उक्त दोनों की लाश खंबा नंबर47-3/4 के पास एक नाले में पड़ी मिली जिसकी सूचना मिलते ही वहां पर हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर के उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया युवक अल्मोड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसा रुद्रपुर में शांति विहार रेलवे ट्रेक के पास हुआ।
रेलवे सोर्स के अनुसार घटना उस समय हुई जब काठगोदाम से देहरादून को उपरोक्त ट्रेन जा रही थी इस बीच बताया जाता है कि दोनों युवक सेल्फी लेने का प्रयास कर रहे थे और अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए और नाले में जा गिरे जिससे उनकी दुखद मौत हो गई रेलवे के अनुसार जब इस संबंध में लोको पायलट से संपर्क किया गया तो रुद्रपुर रेलवे स्टेशन या अन्य स्टेशन पर कोई भी मेमो देने की जानकारी नहीं मिली है। इस दौरान 31वी वाहिनी में तैनात महिला कांस्टेबल लक्ष्मी ने मृतकों की पहचान अपने भाई 35 साल के लोकेश तिवारी पुत्र दिनेश चंद्र तिवारी निवासी एडम स्कूल के पास अल्मोड़ा और दूसरे की पहचान 25 साल के मनीष कुमार पुत्र कृपाल राम निवासी सरकारी आली जल निगम कॉलोनी अल्मोड़ा निवासी के रूप में की। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसे के बाद दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
