उत्तर प्रदेश

(उत्तराखंड)तीसरा विकल्प बनाने को लेकर हल्द्वानी पहुंचे अब्दुल मतीन सिद्दीकी,बनाए गए समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी, किया रोड शो ।।

हल्द्वानी
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी को समाजवादी पार्टी उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त होने पर वे लखनऊ से सीधे हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्हें मंडी गेट पर फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया इस दौरान सैकड़ों लोगों ने अखिलेश यादव का आभार जताते हुए अब्दुल मतीन के स्वागत में सैकड़ों स्कूटर मोटरसाइकिल व कारों के काफिले के साथ मंडी गेट से सिंधी चौराहा नैनीताल रोड एसडीएम कोर्ट होते हुए प्रेम टॉकीज रोडवेज चौराहा रेलवे बाजार होते हुए ताज चौराहे तक रोड शो किया जिसके बाद श्री

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) अब फिर बदलेगा मौसम का मिजाज.बरसा के साथ ठंड के लिए रहे तैयार।।

मतीन लाइन नंबर 8 लाइन नंबर 12 इंदिरा नगर बड़ी रोड होते हुए लाइन नंबर 17 में अपने कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सैकड़ों लोगों को संबोधित कर राज्य में समाजवादी पार्टी को और मजबूती देने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा व कांग्रेसी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं दोनों बारी बारी से नूरा कुश्ती लड़ रहे हैं अब तीसरे विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी राज्य में पकड़ मजबूत करेगी उन्होंने कहा कि आज जनहित के मुद्दों एवं जन समस्याओं से इन दोनों दलो का कोई लेना देना नहीं है यहां की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है उनके समस्याओं को उठाने वाले कोई नहीं है अब जनता की समस्याओं को उठाने के लिए अब समाजवादी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी जनता की हर समस्या को मजबूती के साथ उठाया जाएगा स्वागत समारोह में मुख्य रूप से जावेद सिद्दीकी, अरशद अयूब, पार्षद इस्लाम मिकरानी, पार्षद रईस अहमद, गुड्डू, हाजी उमेर सिद्दीकी, अलीम अंसारी, अजय अग्रवाल, ठाकुर, इमरान खान, बलवीर सिंह, जमील मकरानी, सईद अख्तर, विक्की खान ,रिहान मलिक, जरार अहमद, शकील अंसारी, राजू सिद्दीकी, मारूफ अंसारी, जावेद मकरानी, नदीम खान, समी वारसी, सरवर जावेद, शमी, उर्फ छममू, अर्जुन, नदीम अंसारी, दीपक, समीर मकरानी, रिजवान अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top