उत्तराखण्ड
(उत्तराखंड) यहां हुआ सड़क हादसा,दो जवानों की हुई मौत, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी थी कार। पढ़ें आज के The Pioneer से Four men arrested for drinking booze beside Ganga
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, एएसआई समेत दो जवानों की मौत कार के खाई में गिरने से हुआ हादसा
पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामले में आज पिथौरागढ़ जिले में थल- डीडीहाट मार्ग पर लालघाटी के पास एक कार अनियंत्रतित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार एसएसबी के दो जवानों की मौत हो गई। सोमवार सुबह पुलिस और सेना के जवानों ने मिलकर खाई से शवाें को रेस्क्यू किया। हादसे की खबर मिलने के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पढ़ें- यह भी the Pioneer से
https://www.pioneeredge.in/four-men-arrested-for-drinking-booze-beside-ganga/
रविवार की रात को डीडीहाट थल मार्ग में लालघाटी नामक स्थान पर कार संख्या यूके 07डीटी 4557 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार 11वीं बटालियन एसएसबी में तैनात एएसआई मनोज कुमार पंत 46 वर्ष पुत्र मोहन चंद्र पंत निवासी भट्टी गांव बेरीनाग और एचसी, एमटी वीर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी गुजरावाली सिद्धिविनायक कालोनी थाना रायपुर जिला देहरादून की मौत हो गई। थाना पुलिस और एसएसबी जवानों ने सोमवार को शवों को खाई से रेस्क्यू किया। शवों का पंचनामा भर कर शवो को शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। मृतकों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के सूचना के बाद से उनके परिजनों में कोहराम मचा है।
पिथौरागढ़ न्यूज़
