उत्तर प्रदेश

उत्तराखंड-@_ युवती की नाराजगी भरी बचकानी हरकत, घर छोड़कर भागी, पुलिस ने इस तरह से किया बरामद।।

Ad

दिल्ली से गुमशुदा बालिका को उत्तराखंड पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द परिजनों ने ली राहत की सांस ।


बड़े सब्जबाग के चलते आधुनिक चकाचौंध में भटक रहे युवाओं पर यदि पुलिस पैनी नजर ना रखे तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जहां जीवन में पछताने के अलावा कोई चारा नहीं बचता एक युवती की ऐसी ही बचकानी हरकत उसे बड़ी मुसीबत में डालती इससे पहले ही चंपावत पुलिस ने उस युवती को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
चंपावत पुलिस के अनुसार बीती गुरुवार की देर रात्रि को जनपद चम्पावत DCR (जिला नियंत्रण कक्ष) को सूचना प्राप्त हुई की दिल्ली से एक लड़की जो अपने परिजनों से बिना बताये कही चली गयी है। जिसकी लोकेशन खटीमा से टनकपुर क्षेत्र में रनिग में आ रही है । डीसीआर ने तुरंत थाना टनकपुर, बनबसा को अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) IMD का भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट.इन जनपदों में रहे सावधान ।।

जिसके बाद थाना टनकपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक राधिका भण्डारी के नेतृत्व में म0आरक्षी सुनीता चन्द व चीता मोबाईल टीम द्वारा टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान बस स्टेशन टनकपुर में खोजबीन करने पर उक्त गुमशुदा को सकुशल बरामद कर थाना टनकपुर लाया गया । जहां उक्त बालिका से पूछताछ कर उसके परिजनों को कॉल कर थाना टनकपुर बुलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) तीन जनपदों मे अलर्ट की बारिश, यहां झमाझम बरसात आंधी-तूफान भी।।

बीते शुक्रवार को हरिजन चौपाल, नियर बायपास जोनापुर, दिल्ली निवासी गुमशुदा के परिजनो द्वारा थाना टनकपुर मे आकर बताया गया कि यह उनकी बालिका है जो किसी बात से नाराज होकर घर से कही चली गयी थी। पुलिस ने पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद उक्त गुमशुदा को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) किरोड़ा नाले का संयुक्त सर्वेक्षण हुआ शुरू, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत ।।

जनपद चम्पावत पुलिस की त्वरित कार्यवाही से गुमशुदा को सकुशल बरामद करने पर गुमशुदा के परिजनों द्वारा जनपद चम्पावत पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। टनकपुर न्यूज़

To Top