उत्तर प्रदेश

(उत्तराखंड) इस जनपद में हो रही लगातार बरसात के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, जिला प्रशासन ने कि रैन बसेरे की भी व्यवस्था ।।

जिले में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा सभी विभागों को आवश्यक निर्देश देते हुए किसी भी प्रकार की प्राकृतिक घटना से निपटने हेतु लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। बन्द मार्गों को खोले जाने का कार्य लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) युवक के साथ महिला चरस तस्कर भी गिरफ्तार।।


अपराह्न बाद 09 राष्ट्रीय राजमार्ग जो धौंन से अमोड़ी के मध्य दो स्थानों में बन्द हो गया था उसे तत्काल खोला गया वर्तमान में इन दोनों स्थानों में मार्ग को यातायात हेतु खुल गया गया है**। इन दोनों स्थानों में से वाहनों को सुरक्षित पास कराया जा रहा है। टनकपुर की ओर से रोडवेज की बसें भी आ रही हैं। चंपावत में यात्रियों के रात्रि में ठहरने हेतु प्रशासन द्वारा *गौरलचौड़ मैदान स्थित रैनबसेरे में ब्यवस्था की गई है* ताकि चंपावत से आगे जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो।
सुरक्षा की दृष्टि से एन एच रात्रि में यातायात हेतु बन्द रखा गया है। चंपावत न्यूज़

To Top