उधमसिंह नगर
(उधमसिंह नगर) अशांति फैलाने के लिए आ रहे थे उत्तराखंड दस तमंचों सहित एक महिला दो पुरुष गिरफ्तार ।
10 तमंचे व 22 कारतूस के साथ एक महिला समेत तीन व्यक्ति गिरफ्तार।
उधमसिंह नगर
विधान सभा चुनाव को देखते हुए ऊधम सिह नगर से लगती हुई अन्य जनपद व राज्य की विभिनन्न सीमाओ पर बैरियर लगाकर अपराधों को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज पुल भट्टा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस को आज एक स्लेटी रंग की ईको कार रजि० न० UP25CY 3696 आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा वैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया तो ईको कार चालक द्वारा कार को पीछे मोड कर भागने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस टीम द्वारा ईको कार को भागने का मौका दिये बगैर बार्डर पर ही पकड लिया ईको कार में कार चालक के अतिरिक्त एक महिला व एक पुरुष कुल 03 व्यक्ति सवार थे जिनकी तलाशी में कुल 10 तंमचे व 22 कारतूस बरामद हुये जिसे विधान सभा चुनाव को देखते हुये डिमांड होने पर किच्छा क्षेत्र में ऊचे दामो पर बेचने के लिए ले जाना बताया। बरामदगी के आधार पर 03 लोगो को धारा 3/25 आम्स के तहत समय 10.55 बजे गिरफ्तार कर बाद आवश्यक कार्यवाही थाना पर थाना पुलभट्टा पुलिस टीम द्वारा मु० FIR NO 08/2022 धारा 3/25 A Act बनाम मतलूब खान आदि पंजीकृत किया गया। अवैध असलहो की धरपकड हेतु थाना पुलभट्टा पुलिस का अभियान जारी है। अभियुक्तगण मतलूब खान आदि उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त:
1- मतलूब खान पुत्र बुन्दन खान निवासी वार्ड नं0 06 मौहल्ला कागर थाना शेरगढ जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) उम्र 37 वर्ष ।
2- राकेश कुमार पुत्र जागन लाल निवासी कस्वा शेरगढ वार्ड नं0 01 थाना शेरगढ जिला
बरेली (उत्तर प्रदेश) उम्र 24 वर्ष – 3- गीता देवी पत्नी राकेश कुमार निवासी वार्ड नं0 01 कस्वा शेरगढ जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) उम्र 24 वर्ष कारतूस
बरामदगीः
1-12 बोर के 03 तंमचे मय 14 कारतूस
2-315 बोर के 07 तंमचे मय 08 कारतूस
3 कुल 10 तंमचे व 22 कारतूस 4- एक ईको कार
5-03 अदद एंरायड मो0 फोन 6-पैसे 10,700/
•पुलिस टीम :
1 थानाध्यक्ष श्री राजेश पाण्डेय थाना पुलभट्टा – 2-उपनिरीक्षक अर्जुन गिरी थाना पुलभट्टा 3- उपनिरीक्षक नीमा बोहरा थाना पुलभट्टा – 4- कानि0 449 ना0पु0 ललित कुमार थाना पुलभट्टा 5- कानि0 739 ना0पु0 महेन्द्र सिंह थाना पुलभट्टा – 6-म0का0 761 ना0पु0 हेमा मेहता- थाना पुलभट्टा 7- पी0आर0डी0 राकेश कुमार थाना पुलभट्टा
