उत्तर प्रदेश
उधमसिंह नगर-: तेंदुए ने बनाया महिला को निवाला पालतू कुत्ते को भी खींच के ले गया जंगल ।।
उधमसिंह नगर-:शनिवार शाम नानकमत्ता के सरोजा जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई है यही नहीं महिला को बचाने के लिए गया कुत्ते को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया जहां तेंदुआ कुत्ते को उठा कर जंगल में ले गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महिला को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

ग्राम ध्यानपुर निवासी 28 वर्षीय आरती चंद्र पत्नी राम चंद्र शनिवार शाम चार बजे के आसपास कुछ महिलाओं के साथ सरोजा जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। इस दौरान झाडिय़ों में छिपे तेंदुए ने आरती पर हमला कर दिया। यह देख साथी महिलाओं ने शोर मचाया तो तेंदुए की ओर उनके साथ आया हुआ कुत्ता दौड़ पड़ा। इस दौरान तेंदुआ महिला को छोड़ो कुत्ते को उठाकर अपने साथ जंगल में ले गया। तेंदुए के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिससे उसकी मौत हो गई।
बाद में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही पुलिस भी पहुंच गई। इस दौरान महिला के गर्दन पर तेंदुए के हमले के निशान पाए गए। घटना के बाद मौके पर स्थानीय विधायक भी पहुंच पूरे मामले की जानकारी जुटाई वही ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग उठाई है।
