उत्तर प्रदेश
उधमसिंह नगर[email protected]_एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने आज यहां की कार्रवाई, और इस कारण लोगों को किया जागरूक।।
रुद्रपुर-: उधमसिंह नगर महिलाओं की सहायता के लिए सबसे अधिक काम कर रहे एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट आज सिडकुल में पहुंची जहां पर बाल श्रम को लेकर के उसने जन जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को बाल श्रम से संबंधित जानकारियां उपलब्ध आज रुद्रपुर के सिडकुल लगे कारखानों और विभाग मे श्रम विभाग के साथ वृहद अभियान चलाते हुए बाल श्रम को लेकर के होटल रेस्टोरेंट,ढाबा तथा कारखानों में जन जागरूकता अभियान चलाया तथा जगह जगह औचक निरीक्षण भी किया गया इस दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य ने कहा कि किसी भी हाल में बाल श्रम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि कहीं पर भी इसकी सूचना मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान श्रम विभाग के निरीक्षक अनिल पुरोहित,चाइल्ड हेल्पलाइन के कोऑर्डिनेटर सायरा बानो,सदस्य नंदिनी वर्मा,अंशुल कपूर आदि जन जागरूकता अभियान के तहत उन्होंने भी लोगो को समझाया तथा बाल श्रम को लेकर सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई से भी उन्हें अवगत कराया।।
