उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) पानी के तेज बहाव में बह गई दो बच्चियां.मौत.एक को बचाया।।

Ad

ढालवाला स्थित आईडीपीएल श्मशान घाट के पास नदी में डूबी तीन बच्चियां, SDRF ने दो के शव किए बरामद

शुक्रवार को सिटी कंट्रोल रूम ऋषिकेश द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गई कि आईडीपीएल शमशान घाट के पास दो बच्चे डूब गए हैं, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (सरकारी नौकरी) सरकार 177 पदों पर जल्द करने जा रही है भर्ती।

सूचना मिलते ही पोस्ट ढालवाला से SDRF टीम उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई

SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि आईडीपीएल शमशान घाट के पास तीन बच्चियां नदी में नहाने के दौरान डूब गयी। एक लड़की को स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सकुशल निकाल लिया गया था। टीम द्वारा अन्य दो लड़कियो की सर्चिंग की गयी। सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा दोनों लड़कियो के शव बरामद किए गए। शवों को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस को सुपुर्द किये गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) दिव्यांग की शिकायत.DM का एक्शन.जनमन के अधिकारों का हनन; बर्दाश्त नहींः

सुरक्षित निकाली गई बच्ची:
अंजली पुत्री श्री भगत बहादुर उम्र 10 वर्ष निवासी शिवलोक चौक गली नं 06 आईडीपीएल

मृत बच्चियां:
1 नेहा पुत्री श्री लालबहादुर, उम्र 13 वर्ष निवासी शिवलोक चौक गली नं 06 आईडीपीएल।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां 12 ग्राम विकास अधिकारियों के हुए स्थानांतरण।।

2 अंजली पुत्री श्री दीपक, उम्र 14 वर्ष निवासी शिवलोक चौक गली नं 06 आईडीपीएल

To Top