उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर (उत्तराखंड)यहां हुए उप निरीक्षकों के स्थानांतरण. आदेश जारी ।।

Ad

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने जनपद अंतर्गत आधे दर्जन उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। साथ ही इन सभी एसआई को उनके नामों के सम्मुख अंकित थाना एवं चौकी में तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने हेतु आदेशित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) एक पेड़ मां के नाम . तब डीएम ने तीन बेटों की फरियादी मां की सुनी पुकार..... क्या ऐसा भी होता है ।।


जारी आदेश में उप निरीक्षक विशन लाल को चौकी प्रभारी एनडीडी से कोतवाली रानीखेत भेज दिया गया है। महिला उप निरीक्षक हेमा कार्की कोतवाली अल्मोड़ा से रानीखेत कोतवाली भेजी गई हैं। उप निरीक्षक सौरभ भारती प्रभारी एएनटीएफ व मीडिया सेल/पीआरओ से प्रभारी साइबर सेल बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर )पिथौरागढ़, चम्पावत एवं उद्यमसिंह नगर की पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ ।।

उप निरीक्षक सुनील कुमार थाना लमगड़ा अंतर्गत प्रभारी चौकी जैंती से चौकी प्रभारी भौनखाल, भतरौजखान नियुक्त हुए हैं। महिला उप निरीक्षक रिंकी कोतवाली रानीखेत से अल्मोड़ा कोतवाली भेज दी गई हैं। महिला उप निरीक्षक बरखा कन्याल को भी कोतवाली रानीखेत भेजा गया है। वह अब तक अल्मोड़ा कोतवाली में तैनात थी।

To Top