उत्तराखण्ड

दु:खद(उत्तराखंड) विजयदशमी के दिन कार खाई में गिरी. तीन की दर्दनाक मौत. तीन घायल।।

Uttarakhand city news.com dehradun -: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं विजयदशमी दशहरा के दिन हुए एक बड़े सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ऑटो कर के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जबकि तीन लोगों ने इस घटना में दम तोड़ दिया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य करते हुए घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया मृतकों की पहचान

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) डीएम की फिर सख्ती.सरकारी अस्पताल रेफरल सेंटर ना बने.मरीजों की समझें पीड़ा ।।


सौरांश पुत्र उमेश निवासी ग्राम मेघाटू थाना त्यूणी उम्र – 03 वर्ष,अनीता पत्नी उमेश निवासी ग्राम मेघाटू थाना त्यूणी उम्र – 30 वर्ष ,सूरत राम जोशी पुत्र टांगरू निवासी ग्राम मुंदोल थाना त्यूणी जनपद देहरादून उम्र – 78 वर्ष के रूप में हुई है।

शनिवार को थाना त्यूण थाना त्यूणी देहरादून पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि छुमरा से त्यूणी आने वाली एक ऑल्टो कार रायगी मंदिर के पास सड़क से करीब 100 मी नीचे गिर गई है। सूचना पर थाने से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुचा तो पाया कि एक आल्टो कार संख्या: यू0के0-07-डीडी-5541 मुख्य सडक से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू आपरेशन चलाते हुए कार सवार 06 व्यक्तियों को कार से बाहर निकाल कर तत्काल उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सालय पंहुचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा 03 घायलों को मृत घोषित किया गया। शेष अन्य 03 घायलों को प्रार्थमिक उपचार के उपरान्त हायर सेंटर रेफर किया गया। मृतकों के पचांयतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शवो को शव विच्छेदन गृह भेज दिया है पृथम दृष्टया कार चालक द्वारा वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण दुर्घटना का घटित होना प्रतीत हुआ, दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। इस घटनामें इतिका पुत्री सहजराम निवासी ग्राम मुन्दोल थाना त्यूणी देहरादून, उम्र – 25 वर्ष, मनीष नौटियाल पुत्र बारूदत्त ग्राम डगोली थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र – 25 वर्ष।जयेन्द्र पुत्र पातीराम निवासी ग्राम चिल्हड़ तहसील त्यूणी देहरादून उम्र – 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुआ है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। देहरादून

Ad
To Top