उत्तरकाशी

दुखद-:यहां कार खाई में गिरी पांच की मौत, यहां का है मामला।।

Ad

विकासनगर: –
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है यहां गुरुवार सुबह देहरादून से सटे चकराता त्यूनी क्षेत्र में बानपुर के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वही घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का रेस्क्यू कार्य जारी है। साथ ही हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं मृतकों के शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) इस जनपद में भूकंप से डोली धरती.


  पुलिस   ने    सड़क   हादसे   में   पांच  सदस्यों के मरने   की पुष्टि की  है। मृतकों में बानपुर निवासी  संजय  उसकी पत्नी बबली,  पुत्र निखिल,  भतीजा जगदीश और एक करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है।

To Top