उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं बीते रोज एक बड़े दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवाओं की उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में मौत हुई है बताया जाता है कि क्यों कहां है बीती रात तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जसपुर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास हुआ, जहां कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि देर रात कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई और दो घायल हुए। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवकों की पहचान शाहरुख, आमिर और खालिद के रूप में हुई है, जो चांद मस्जिद रहमत नगर जसपुर के निवासी थे।
हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया।