uttarakhand city news dehradun
जम्मू मंडल में रेल सेवा बाधित, कई ट्रेनें निरस्त व शॉर्ट टर्मिनेट
जम्मू मंडल में रेल संचालन बाधित होने के कारण मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली कई गाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे के अनुसार 30 व 31 अगस्त को चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजनेट किया गया है।
30 अगस्त को पटना-जम्मूतवी अर्चना (12355), कोलकाता-जम्मूतवी (13151), हावड़ा-जम्मूतवी (12331), सुबेदारगंज–शहीद कैप्टन तुषार महाजन (22431), योग नगरी ऋषिकेश–वैष्णो देवी कटड़ा (14609), जम्मूतवी–कोलकाता (13152), जम्मूतवी–गोरखपुर (12588) और कटड़ा–योग नगरी ऋषिकेश (14610) को निरस्त किया गया है। वहीं वाराणसी–जम्मूतवी (12237) व जम्मूतवी–वाराणसी (12238) को अंबाला कैंट पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट किया जाएगा।
31 अगस्त को बरौनी-जम्मूतवी (14691) को भी निरस्त करने की घोषणा की गई है।




