समस्त आहरण वितरण अधिकारी, को पत्र लिखकर आदेश जारी किया है।
नैनीताल
नई पेंशन स्कीम के अन्तर्गत ग्रुप-डी के कर्मचारियों की प्रान नम्बर आवंटन की सूचना उपलब्ध कराने को लेकर मुख्य कोषाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं जारी आदेश के तहत निदेशक कोषागार पेंशन एवं हकदारी उत्तराखण्ड, देहरादून के संलग्न पत्र संख्या 83895/2024 दिनांक 29.05.2024 का अवलोकन करने का कष्ट करें। उक्त सन्दर्भित पत्र के बिंदु
संख्या-06 के माध्यम से निदेशालय द्वारा महालेखाकार कार्यालय उत्तराखण्ड के पत्र सं० 211/टी०एम०/को०नि०/वार्षिक समीक्षा / 2024-2025/128 दिनांक 16.05.2024 का संदर्भ देते हुए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के अर्न्तगत ग्रुप-डी कर्मचारियों की संख्या, तद्विदनांक तक जिन कर्मचारियों को प्रान नम्बर आवंटित नहीं किया, की सूची, वर्षवार एन०पी०एस० कटौती के साथ पूरी जानकारी जैसे कार्मिक का नाम, सेवा में आने की दिनांक, डिपार्टमेंट का नाम आदि से सम्बन्धित सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। ऐसे में जनपद स्थित समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से अनुरोध है कि वह उक्त के क्रम में सूचना अधोहस्ताक्षरी को तुरंत उपलब्ध कराने का कष्ट करें।