उत्तर प्रदेश

रेलवे ब्रेकिंग काठगोदाम से चलने वाली इस महत्वपूर्ण ट्रेन की आई बड़ी अपडेट

रेलवे ने यात्रीयो को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 12039/12040 काठगोदाम नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त वतानुकूलित कुर्सीयांन कोच लगाने का फैसला किया है यह कोच 7 सितंबर गुरुवार को एक दिन के लिए लगाया जाएगा जबकि 14207/14208 प्रतापगढ़ दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन

यह भी पढ़ें 👉  (धोखा(दगा दे गया प्रेमी.बना दिया शारीरिक संबंध. सड़क पर छोड़ा।।

में 6 सितंबर तथा 9 सितंबर को अतिरिक्त स्लीपर कोच भी लगाया जाएगा वही 14205/14206 अयोध्या कैंट दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में भी 7 सितंबर और 8 सितंबर को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच को भी लगाने की रेलवे ने घोषणा की है इन अतिरिक्त कोच लगने से रेल यात्रियों को कंफर्म सीट उपलब्ध हो सकेंगी।।

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top