Uttarakhand city news सामाजिक सरोकार के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहने वाले अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने एक बार फिर बाद कदम आगे बढ़ाया है अब फाउंडेशन उत्तराखंड के महाविद्यालया में इस वर्ष स्नातक/समकक्ष प्रथम वर्ष में प्रवेश ले रही छात्राओं को बड़ा उपहार दे रहा है अजीम प्रेमजी फाउंडेशन प्रवेश ले रही छात्राओं को 30 हजार की छात्रवृत्ति दे रहा है। राज्य के उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा की ओर से इस सम्बंध में सभी विश्व विद्यालयों के कुलसचिवों व सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं के आवेदन पत्र 30 सितम्बर से पूर्व उच्च शिक्षा सचिवालय को उपलब्ध कराएं। इस हेतु संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ.आनन्द सिंह उनियाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है ।
पत्र का सार
उत्तराखण्ड शासन
कार्यालय सचिव तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा
संख्या: 526 व०नि०स० स०उ०शि०-त०शि० / 2025
देहरादून: दिनांक ।। सितम्बर, 2025
- निदेशक, उच्च शिक्षा, हल्द्वानी।
- कुलसचिव, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल।
- कुलसचिव, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी।
- कुलसचिव, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा।
- कुलसचिव, दून विश्वविद्यालय, देहरादून।
- कुलसचिव, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी, नैनीताल।
- समस्त प्राचार्य, शासकीय/अशासकीय अनुदानित, महाविद्यालय उत्तराखण्ड।
कृपया राज्य प्रमुख, अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन, उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र दिनांक 08 सितम्बर, 2025 (प्रतिसंलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसमें उनके द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 से उत्तराखण्ड राज्य की बालिकाओं हेतु स्नातक/ समकक्ष कक्षाओं में अध्ययन हेतु “अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप” प्रदान करने की शुरूआत की गयी है, जिसके अन्तर्गत 10वीं और 12वीं कक्षा नियमित विद्यार्थी के रूप में उत्तीर्ण व स्नातक उपाधि या डिप्लोमा (2-5 वर्ष की समयावधि वाले) के प्रथम वर्ष में (2025-26) में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश प्राप्त किया हो, को रू0 30,000/- की वार्षिक सहायता प्रदान की जायेगी। इस हेतु समस्त दस्तावेजों के साथ Ajim Premji foundation portal/Website (https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azimpremji-scholership/) पर 30 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।
उक्त के क्रम में समस्त को निर्देशित किया जाता है कि प्रथम वर्ष (स्नातक/ डिप्लोमा) में प्रवेश लिये समस्त बालिकाओं/छात्राओं का पंजीकरण/आवेदन कराकर महाविद्यालयवार सूचना (प्रवेशित छात्राओं की संख्या / स्कॉलरशिप हेतु आवेदन / पंजीकृत छात्राओं की संख्या) अनिवार्य रूप से अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें। इस हेतु डॉ० आनन्द सिंह उनियाल, संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग मो0नं0-9412084044 को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।
संलग्नक : यथोपरि।
(डॉ० रंजीत कुमार सिम्हा) सचिव ।

