
Uttarakhand city news dehradun -: सावन का महीना है ऐसे में मानसून पूरी तरह से बरस रहा है इन सब के बीच उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में लगातार भारी बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है चार धाम यात्रा रुक रुक कर चल रही है जुलाई की 23 तारीख है और मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। बुधवार 23 जुलाई को राज्य के पौड़ी एवं टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है । तथा इसके अलावा राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है ।
वही 24 जुलाई को राज्य के देहरादून, नैनीताल एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है साथ ही राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है । जबकि 25. जुलाई को देहरादून एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है वही राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने । वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने तथा 26. जुलाई को देहरादून एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है ।
राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त कर सभी को येलो अलर्ट पर रखा है ।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटे के दौरान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा का दक्षिणी तट और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
