उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) वनों को आग से बचाने का अनोखा तरीका, पौराणिक मंदिरों के पुरोहित कर रहे हैं यह अपील ।।

हल्द्वानी-: वन्य जीव जंतु सुरक्षा और वनों को आग से होने वाले नुकसान को लेकर अब वन विभाग ने पौराणिक मंदिरों के पुरोहितों के माध्यम से अग्नि सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता अभियान का सहारा लिया है उक्त जानकारी देते हुए हल्द्वानी डिवीजन के प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट के द्वारा फ्लैग ऑफ की गई वीडियो वैन के माध्यम से गांव-गांव और स्कूलों में पहुंचकर अग्नि सुरक्षा को लेकर वीडियो वैन लोगों को

जागरुक कर रही है। वन विभाग ने लालकुआं विधानसभा के विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट तथा भीमताल के विधायक राम सिंह केड़ा से भी वनों को आग से सुरक्षित करने के लिए ग्राम स्तर पर भी जागरूकता अभियान जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराए जाने की अपील की है। वही जनपद में लगने वाले पौराणिक मेलों में भी अग्नि सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार वन विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है।
श्री कुमार ने बताया कि हल्द्वानी डिविजन के 63000 हेक्टेयर वन क्षेत्र को अग्नि सुरक्षा को लेकर लोगों को व्यापक जागरूक किया जा रहा है नैनीताल और चंपावत से सटे 27000 हेक्टेयर नंधौर वन्यजीव अभ्यारण तथा 36 000 वन क्षेत्र हल्द्वानी डिविजन के लिए लोगों को पौराणिक कालीचौड़ मंदिर.पूर्णागिरि मंदिर,व्यानधुरा मंदिर, तथा सूर्या देवी मंदिर के पुरोहित के माध्यम से अग्नि सुरक्षा को लेकर अब वन विभाग फॉरेस्ट सर्वे आफ इंडिया के ऐप पर भी उन श्रद्धालुओं को रजिस्टर्ड कर रहा है जो इन क्षेत्रों के पौराणिक मंदिरों में आकर दर्शन करते हैं। श्री कुमार ने बताया कि नैनीताल तथा चंपावत जनपद में हल्द्वानी डिवीजन की पांच रेंजों में सबसे संवेदनशील डांडा रेंज तथा पहाड़ से सटे हुए क्षेत्र में वन विभाग पैनी नजर रखे हुए हैं कुल मिलाकर आगामी अग्नि सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग फरवरी तक बड़ी मुहिम चला कर अग्नि सुरक्षा को लेकर अभी से जुटा हुआ है।
आरओ डांडा जगदीश चंद्र पंत ने बताया कि जब से यह वीडियो वैन प्रचार प्रसार को निकली है तब से स्कूली बच्चों में में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता बड़ी है तथा बच्चे अब खुद अन्य लोगों को भी अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रहे हैं इसके अलावा कम पढ़े लिखे लोगों में भी अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता आई है ।

To Top
-->