उत्तर प्रदेश
युवक युवती को बहला-फुसलाकर ले भागा, पुलिस ने दोनों को दिल्ली से किया बरामद,जब राज खुला तो मां-बाप रह गए हक्का-बक्का ।।
पुलिस ने पौड़ी तहसील के अंतर्गत एक गांव से युवती को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में आरोपी और युवती को दिल्ली से बरामद किया है लेकिन युवती द्वारा दिए गए बयान के बाद युवती के माता-पिता परेशान और हैरान है ।पुलिस के अनुसार युवती अपने घर में बिना परिजनों के बताएं गायब हो गई जिस पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत के बाद युवती को भगाकर ले जाने का मामला गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था पुलिस का कहना है कि युवक पर नाबालिग को भगा कर ले जाने का आरोप बेबुनियाद है उसको खारिज करते हुए कहा कि वह दोनों बालिग है तथा दोनों रजामंदी से विवाह बंधन में बंध चुके हैं प्रभारी एसएचओ महेश कुमार ने बताया कि बीते 26 मार्च को युवती के परिजनों ने नामजद तहरीर दी थी उन्होंने कहा कि पट्टी निवासी पंकज कुमार उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है पुलिस ने दोनों को दिल्ली के उत्तम नगर से पकड़ लिया उन्होंने युवक पर भगा लेने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वे दोनों बालिग है इसलिए अब रजामंदी में एक साथ रहना चाहते हैं तथा उन्होंने विवाह भी कर लिया है पुलिस ने दोनों को परिवार को सुपुर्द कर दिया ।। पौड़ी न्यूज़
