उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) राज्य में इस महीने ऐसे ही रहेंगे बारिश के हालात, फिर बारिश का ऑरेंज अलर्ट ।।

उत्तराखंड में मौसम अलर्ट: 26 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

देहरादून, – उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज फिर बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी गर्जन, आकाशीय बिजली और तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रह सकता है।

देहरादून में बारिश और धूप का खेल

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। रविवार रात से झमाझम बारिश के बाद सोमवार सुबह धूप निकल आई। दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौली जारी रही, लेकिन शाम को अचानक तेज़ बौछारें पड़ीं। रातभर कई इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जनपदों में बरसात और हिमपात।।

अलर्ट पर रहें लोग

मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी सतर्क रहने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और निचले इलाकों में जलभराव की आशंका बनी हुई है।

देशभर में मौसम का मिज़ाज बदला, कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

नई दिल्ली, 25 अगस्त 2025 – दक्षिण उत्तर प्रदेश और इससे सटे उत्तर मध्यप्रदेश पर सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र और उससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण आने वाले दिनों में मौसम को प्रभावित करेगा। मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर तक फैला है और अगले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, सीएम धामी ने ली कुशलक्षेम की जानकारी — बड़ा हादसा टला ।।

मानसूनी ट्रफ की स्थिति
मानसूनी द्रोणिका (ट्रफ) इस समय बीकानेर, जयपुर, निम्न दबाव क्षेत्र का केंद्र, प्रयागराज, डाल्टनगंज, बांकुड़ा, दीघा होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान, दक्षिण उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्यप्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में सक्रियता बनी हुई है।

नए सिस्टम की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 36 घंटों में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे पूर्वी तट और गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश का दौर और तेज़ हो सकता है।

पिछले 24 घंटे की बारिश

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) दीवाली के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर ।।

हिमाचल प्रदेश, उत्तर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में मध्यम से भारी वर्षा हुई।

अंडमान-निकोबार, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई।

सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, सौराष्ट्र-कच्छ, कोंकण-गोवा और दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

कर्नाटक, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत में हल्की वर्षा दर्ज की गई।

अगले 48 घंटे का अनुमान
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में पूर्वी और मध्य भारत में बारिश का जोर बना रहेगा, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में भी भारी वर्षा के आसार हैं। किसानों और आम जनता को सतर्क रहने और मौसम की ताज़ा जानकारी पर नज़र रखने की सलाह दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top